संस्कृत पहेलियाँ (Sanskrit Riddles)
संस्कृत प्रहेलिका-१ (Sanskrit puzzle-१ ) बताइये कौन ? " न तस्यादिः न तस्यान्तः मध्ये यः तस्य तिष्ठति। तवाप्यस्ति ममाप्यस्ति यदि जानासि तद्वद।। " सरलार्थ: जिसके प्रारंभ में भी नकार (न) है और अंत में भी नकार(न) है। बीच मे उसके यकार(य) वह तेरे पास भी है और मेरे पास भी, वह क्या ? Puzzle explanation: A word which has "nakaar "(na) in the beginning and also has " nakaar" (na) at the end. In the middle it has " "yakaar" ya . It is with...